WhatsApp ने दिवाली पर दिया जोर का झटका! इन फोन्स में APP नहीं करेगा काम, चेक कर लें कहीं आपका मोबाइल तो शामिल नहीं
WhatsApp ने कई यूजर्स को जोर का झटका दिया है। ऐसे में इन यूजर्स को भारी परेशानी हो सकती है। WhatsApp 24 अक्टूबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा।
WhatsApp Update: Now 'Do Not Disturb' mode has also come in WhatsApp, know how it will work
इस दीपावली पर WhatsApp ने कई यूजर्स को जोर का झटका दिया है। ऐसे में इन यूजर्स को भारी परेशानी हो सकती है। WhatsApp 24 अक्टूबर के बाद कई स्मार्टफोन्स पर काम नहीं करेगा। दरअसल, वॉट्सऐप का सपोर्ट कई iPhone के लिए दिवाली के बाद से बंद होने वाला है। यानी यूजर्स अपने फोन पर WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ये किन यूजर्स के लिए बंद होगा और आपको क्या इससे परेशान होने की जरूररत है, उसकी पूरी डिटेल्स यहां पर बता रहे हैं।
read more : Bhediya Trailer: ‘भेड़िया’ बने वरुण धवन, फिल्म के वीएफएक्स देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
अगर आपका आईफोन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहा है तो आप उसे अपडेट करके वॉट्सऐप का लगातार इस्तेमाल जारी रख सकते हैं। इसका मतलब आप अभी भी WhatsApp को पुराने आईफोन जैसे iPhone 5S, iPhone 6 और iPhone 6S पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपने फोन का iOS वजन अपडेट करना होगा इसे आप सेटिंग जनरल सेटिंग में जाकर अपडेट चेक कर सकते हैं। दूसरे यूजर्स को इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका आईफोन पहले से ही नए आईओएस वर्जन पर है। वॉट्सऐप के बंद होने का नोटिफिकेशन iPhone 5C और iPhone 5 यूजर्स को दिया भी जा रहा है। ऐसे में अगर आप इन फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो दिवाली पर इसे बदल लेने का टाइम आ गया है।
कंपनी वैसे iPhones के लिए सपोर्ट खत्म कर रही है जो iOS 10 या iOS 11 पर काम करते हैं। यानी ऐप के लगातार इस्तेमाल के लिए आपको लेटेस्ट iOS 16 या iOS 15 में अपडेट करना होगा। केवल iPhone 5C और iPhone 5 यूजर नए आईओएस वर्जन पर अपडेट नहीं कर सकते हैं। इस वजह से इन आईफोन्स पर वॉट्सऐप काम नहीं करेगा।

Facebook



