विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद 10 प्रतिशत बढ़कर 427 लाख टन हो सकती है

विपणन वर्ष 2021-22 में गेहूं खरीद 10 प्रतिशत बढ़कर 427 लाख टन हो सकती है

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि रिकॉर्ड उत्पादन के कारण रबी विपणन सत्र 2021-22 के दौरान गेहूं की खरीद 9.56 प्रतिशत बढ़कर 427.36 लाख टन होने का अनुमान है।

गेहूं एक प्रमुख रबी (सर्दियों में बोई जाने वाली) फसल है। कटाई इस महीने के अंत से शुरू होती है लेकिन अप्रैल से गति पकड़ती है।

खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के केंद्रीय सचिव ने रबी विपणन सत्र 2021-22 और खरीफ विपणन सत्र के चावल (रबी फसल) के दौरान गेहूं की खरीद की व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए राज्य खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर