नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी विप्रो ने बुधवार को जर्मनी के डसेलडोर्फ में अपना ‘साइबर डिफेंस सेंटर’ (सीडीसी) शुरु करने की घोषणा की।
कंपनी ने कहा कि केंद्र ग्राहकों को चौबीस घंटे साइबर सुरक्षा निगरानी के साथ उससे निपटने में सहायता प्रदान करेगा।
विप्रो और माइक्रोसॉफ्ट की वैश्विक साझेदारी के हिस्से के रूप में, यह केंद्र माइक्रोसॉफ्ट के साइबर सुरक्षा उत्पादों के पोर्टफोलियो का लाभ उठाएगा।
विप्रो के यूरोप साइबर सुरक्षा और जोखिम सेवाओं के प्रमुख जॉन हरमन्स ने कहा, ‘‘जर्मनी में हमारा साइबर रक्षा केंद्र ग्राहकों को उन्नत समाधान प्रदान करने के लिए यूरोप में साइबर सुरक्षा क्षमताओं का विस्तार करने की हमारी रणनीति का एक अभिन्न हिस्सा है।’’
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण