Husband- Wife Viral Video/ Image Source; IBC24
Husband- Wife Viral Video : अब तलाक एक आम बात हो गई है और हर दिन नए-नए तलाक की खबरें सामने आती हैं। महिलाओं को कानून के तहत एलीमनी मिलती है। हालाँकि, कभी-कभी एलीमनी की मांगों को लेकर विवाद या बहस भी देखने को मिलती है। ऐसा ही ताज़ा वीडियो कोर्ट परिसर से इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रहा है। तलाक के केस के बीच पत्नी ने एलीमनी को लेकर अपने पति की जमकर पिटाई कर दी।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्नी सबके सामने बेकाबू होकर अपने पति को जमकर पीटने लगी। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों कोर्ट में तलाक लेने आए थे। इस दौरान पत्नी ने पति से मोटे गुज़ारे भत्ते की मांग की, लेकिन मामला उस वक़्त पलट गया, जब पति ने बताया कि उसने अपनी तमाम संपत्ति मां के नाम कर दी है। इस बात से नाराज़ पत्नी ने सबके सामने ही अपने पति को पीटना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
पति-पत्नी प्रसंग
तलाक का केस चल रहा था। पत्नी मोटा गुजारा भत्ता चाहती थी। पति ने अपनी तमाम संपत्ति मां के नाम कर दी। पता चलने पर पत्नी पीटती रही। पति मार खाता गया और हंसता रहा।pic.twitter.com/RQbowm0M0N— Arvind Chotia (@arvindchotia) December 29, 2025