यस बैंक को नवंबर में दबाव वाली संपत्तियों की बिक्री पूरी होने की उम्मीद

यस बैंक को नवंबर में दबाव वाली संपत्तियों की बिक्री पूरी होने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 04:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

मंबई, तीन नवंबर (भाषा) निजी क्षेत्र के यस बैंक को उम्मीद है कि वह नवंबर के अंत तक जेसी फ्लावर्स संपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एआरसी) को अपनी दबाव वाली संपत्ति की बिक्री पूरी कर लेगा।

यस बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक प्रशांत कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एआरसी को 48,000 करोड़ रुपये से अधिक के फंसे ऋण का हस्तांतरण नवंबर तक होगा।

गौरतलब है कि ये पूरी गैर-निष्पादित संपत्तियां (एनपीए) राणा कपूर के नेतृत्व वाले पुराने प्रबंधन के वक्त की हैं और वर्तमान प्रबंधन को ये बोझ विरासत में मिला है। राणा को बाद में कथित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया था।

ऋणों के हस्तांतरण के बाद बैंक का सकल एनपीए अनुपात 12.89 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत रह जाएगा।

एआरसी को एक प्रतिस्पर्धी प्रक्रिया के तहत चुना गया और वह फंसे कर्ज के लिए अग्रिम नकद के रूप में एक निश्चित राशि का भुगतान कर रही है।

कुमार ने एफआईबीएसी-2022 के मौके पर कहा कि कानूनी औपचारिकताएं अभी चल रही हैं और उन्हें भरोसा है कि सौदा नवंबर तक पूरा हो जाएगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय