यस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.3 प्रतिशत बढ़कर 654 करोड़ रुपये

यस बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 18.3 प्रतिशत बढ़कर 654 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - October 18, 2025 / 06:18 PM IST,
    Updated On - October 18, 2025 / 06:18 PM IST

मुंबई, 18 अक्टूबर (भाषा) यस बैंक का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 18.3 प्रतिशत बढ़कर 654 करोड़ रुपये हो गया। गैर-प्रमुख आय में वृद्धि से यह लाभ बढ़ा है।

यस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान तिमाही में 553 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

ऋण पुस्तिका में 6.4 प्रतिशत की वृद्धि तथा शुद्ध ब्याज मुनाफे में 0.10 प्रतिशत विस्तार के कारण कोर शुद्ध ब्याज आय में 4.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

यस बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक चालू वित्त वर्ष में ऋण वृद्धि को 10 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखेगा।

तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय 16.9 प्रतिशत बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गई।

वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही में जमा वृद्धि 6.9 प्रतिशत रही।

परिचालन व्यय में सालाना आधार पर केवल 0.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 2,649 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा योगेश पाण्डेय

पाण्डेय