PF Balance Missed Call: बिना इंटरनेट के मोबाईल पर देखें अपना PF बैलेंस.. नहीं पड़ेगी उमंग App की जरूरत, करें ये काम..

SMS उसी मोबाइल नंबर से भेजना है जो मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर है। ईपीएफओ आपके अंतिम पीएफ अंशदान, शेष विवरण और उपलब्ध केवाईसी की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS के माध्यम से भेजेगा।

PF Balance Missed Call: बिना इंटरनेट के मोबाईल पर देखें अपना PF बैलेंस.. नहीं पड़ेगी उमंग App की जरूरत, करें ये काम..

PF Balance Missed Call Number || Image- India Design System - BOMBAYDC

Modified Date: June 29, 2025 / 07:09 am IST
Published Date: June 29, 2025 6:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • मिस्ड कॉल से 9966044425 पर कॉल कर PF बैलेंस मुफ्त में चेक करें।
  • EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर भेजें SMS, तुरंत मिलेगी PF डिटेल्स।
  • जानकारी अंग्रेजी, हिंदी समेत 10 भाषाओं में SMS द्वारा प्राप्त की जा सकती है।

नई दिल्ली: PF Balance Missed Call Number: अगर EPFO की वेबसाइट या उमंग एप नहीं चल रहा और आपको PF बैलेंस चेक करना है, तो आप मिस्डकॉल या SMS के जरिए PF बैलेंस चेक कर सकते हैं। अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें। कॉल अपने- आप कट जाएगी, कोई चार्ज नहीं लगेगा। कुछ ही सेकेंड में आपके मोबाइल पर EPFO की तरफ से SMS आ जाएगा, जिसमें आपका PF बैलेंस और आखिरी जमा की जानकारी होगी।

Read More: Earthquake in central Pakistan: भूकंप के झटकों से दहला पड़ोसी पाकिस्तान.. रिक्टर पैमाने पर 5.3 की तीव्रता, घर छोड़कर भागे सो रहे लोग

फॉलो करें ये स्टेप्स

SMS के जरिए अगर पीएफ खाते में जमा राशि चेक करनी है, तो EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738299899 पर SMS भेजना होगा।

 ⁠

इन भाषाओं में ले सकते हां जानकारी

SMS में लिखे आखिरी तीन अक्षर आपकी पसंदीदा भाषा का संकेत देते हैं। यहां ENG का मतलब अंग्रेजी है। आप अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, मलयालम और गुजराती जैसी कुल 10 भाषाओं में से चुन सकते हैं। (PF Balance Missed Call Number) इसमें हिंदी के लिए HIN, पंजाबी के लिए PUN, गुजराती के लिए GUJ, मराठी के लिए MAR, कन्नड़ के लिए KAN, तेलुगू के लिए TEL, तमिल के लिए TAM, मलयालम के लिए MAL और बंगाली के लिए BEN लिखकर भेजना होगा।

Read Also: E-voting in elections: अब वोट डालने मतदान केंद्र जाने की जरूरत नहीं!.. पहली बार निकाय चुनाव में ‘ई-वोटिंग’ की सुविधा

रजिस्टर नंबर पर मिलेगी जानकारी

SMS उसी मोबाइल नंबर से भेजना है जो मोबाइल नंबर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ रजिस्टर है। ईपीएफओ आपके अंतिम पीएफ अंशदान, शेष विवरण और उपलब्ध केवाईसी की जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS के माध्यम से भेजेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown