नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी युगेन इंफ्रा महाराष्ट्र में एक नई परियोजना विकसित करने के लिए 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि वह महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में ‘गार्डन ऑफ ईडन’ नाम की नई परियोजना विकसित करेगी। इसमें 278 रिहायशी भूखंड शामिल होंगे।
बयान के अनुसार, कंपनी को महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महाराष्ट्र रेरा) से नई आवासीय भूखंड परियोजना के लिए परियोजना पंजीकरण प्रमाण पत्र मिल गया है।
इस नए परियोजना में कुल निवेश करीब 350 करोड़ रुपये का होगा। यह परियोजना ‘युगेन गोल्फ सिटी’ नाम की टाउनशिप का हिस्सा है।
युगेन इंफ्रा के प्रबंध निदेशक शीशराम यादव ने कहा, ‘‘गार्डन ऑफ ईडन’ का महाराष्ट्र रेरा से पंजीकरण हासिल करना नियामक आवश्यकताओं और उचित विकास के आदर्शों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। यह पंजीकरण मकान खरीदारों को कानूनी रूप से वैध ‘प्लॉटेड डेवलपमेंट’ योजना के संबंध में पूर्ण आश्वासन प्रदान करता है जो हमारी व्यापक टाउनशिप अवधारणा का एक हिस्सा है।’’
भाषा निहारिका रमण
रमण