जी एंटरटेनमेंट का ‘कंटेंट, प्रौद्योगिकी स्टार्टअप’ बुलेट के साथ साझेदारी

जी एंटरटेनमेंट का ‘कंटेंट, प्रौद्योगिकी स्टार्टअप’ बुलेट के साथ साझेदारी

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 08:24 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जून (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. ने ‘कंटेंट’ और प्रौद्योगिकी स्टार्ट-अप बुलेट के साथ रणनीतिक इक्विटी साझेदारी की है।

जी एंटरप्राइजेज ने लेन-देन के बारे में जानकारी साझा नहीं की, लेकिन कहा कि वह बुलेट में निवेश या हिस्सेदारी अधिग्रहण करेगी।

उद्यमी अजीम लालानी और सौरभ कुशवाह द्वारा सह-स्थापित, बुलेट ने भारत का पहला माइक्रो-ड्रामा एप्लिकेशन विकसित किया है, जो युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हुए लघु अवधि के वर्टिकल प्रारूप एपिसोड के माध्यम से तेज गति, निर्माता-संचालित सामग्री पर केंद्रित है।

संयुक्त बयान के अनुसार, ‘‘बुलेट को जी-5 परिवेश के भीतर पेश किया जाएगा, जो मंच के माध्यम से सीधे उच्च-गुणवत्ता, छोटे आकार के मनोरंजन तक पहुंच को सक्षम करके अपने मजबूत उपयोगकर्ता आधार का लाभ उठाएगा।’’

इसके अलावा, एप्लिकेशन सभी भाषाओं में उपलब्ध होगा और कंपनी के समृद्ध कंटेंट इंजन और भाषा कंटेंट के भंडार का उपयोग करेगा।

बयान में कहा गया है, ‘‘बुलेट के साथ जी की रणनीतिक साझेदारी अभिनव कहानी कहने के प्रारूपों को अपनाने और डिजिटल सामग्री की खपत के अगले चरण को बढ़ावा देने के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता का एक दृढ़ प्रमाण है।’’

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण