नयी दिल्ली । ऑनलाइन खाना ऑर्डर की सुविधा देने वाला मंच जोमैटो का 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा सालाना आधार पर घटकर 187.6 करोड़ रुपये रह गया। मुख्य रूप से आय बढ़ने के कारण कंपनी का घाटा कम हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 359.7 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जोमैटो की एकीकृत परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के 1,211.8 करोड़ रुपये से बढ़कर मार्च, 2023 तिमाही में 2,056 करोड़ रुपये हो गयी।
यह भी पढ़े : आतंकी संगठन HUT के आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, ‘आतंकियों के अंतर्राष्ट्रीय तस्करों से हो सकते हैं संबध’
कंपनी ने बताया कि मार्च, 2023 तिमाही में कुल व्यय 2,431 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,701.7 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा 971 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,222.5 करोड़ रुपये था। कंपनी की एकीकृत परिचालन आय वित्त वर्ष 2021-22 के 4,192.4 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 7,079.4 करोड़ रुपये हो गयी।
Kal Ka Rashifal : कभी नहीं होगी घर में पैसो की कमी, इन तीन राशियों पर मेहरबान रहेगी मां लक्ष्मी