इस दिन खाते में आएगा PF के ब्याज का पैसा! EPFO ने दिया बड़ा अपडेट, खत्म होगा 6.5 करोड़ खाताधारकों का इंतजार

EPFO gave a big update for PF interest money : खाताधारक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। इधर EPFO खाताधारकों का इंतजार लंबा हो रहा है, PF Interest का पैसा बीते कुछ सालों से खाताधारकों को समय पर नहीं मिल पा रहा है।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2023 / 06:52 PM IST,
    Updated On - March 4, 2023 / 06:57 PM IST

EPFO gave a big update for PF interest money

नई दिल्ली। प्रोविडेंट फंड (PF) के 6.5 करोड़ लोगों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। मौजूदा वित्त वर्ष खत्म होने जा रहा है, लेकिन पीएफ का ब्याज लोगों के खाते में अभी तक नहीं जमा हुआ है। सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए पीएफ पर मिलने वाले ब्याज को 8.1 फीसदी तय किया है। ऐसे में खाताधारक ट्विटर पर ईपीएफओ से शिकायत कर रहे हैं। ऐसी ही एक शिकायत पर ईपीएफओ ने ब्याज की राशि ट्रांसफर को करने के संबंध में जानकारी दी है।

इसी मामले में ट्विटर पर जवाब देते हुए ईपीएफओ ने कहा कि ब्याज की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया चलती रहती है। ये आपके खाते में जल्दी नजर आएगी। ब्याज की रकम का पेमेंट पूरा किया जाएगा। खाताधारक को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा। इधर EPFO खाताधारकों का इंतजार लंबा हो रहा है, PF Interest का पैसा बीते कुछ सालों से खाताधारकों को समय पर नहीं मिल पा रहा है।

पीएफ के नियमों में बदलाव

बता दें ​कि सरकार ने 1 फरवरी 2023 को देश का आम बजट पेश करते हुए ईपीएफ के पैसों की निकासी को लेकर राहत देने का ऐलान किया था। नए नियम के तहत अब PF में जमा पैसों की निकासी पर टीडीएस कटौती 30 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दी गई है। सरकार के इस फैसले से ऐसे पीएफ खाताधारकों को फायदा होगा जिनका पैन कार्ड उनके PF Account में अपडेट नहीं हैं। अभी तक अगर किसी का पैन कार्ड EPFO के रिकॉर्ड में अपडेटेड नहीं है, तो उसे पैसे निकालने पर 30 फीसदी की दर से टीडीएस का भुगतान करना होगा।

सैलरी से कितनी होती है कटौती?

बता दें कि कर्मचारी की सैलरी पर 12 फीसदी की कटौती EPF अकाउंट के लिए की जाती है। एम्प्लॉयर की तरफ से एंप्लाई की सैलरी में की गई कटौती का 8.33 फीसदी ईपीएस (कर्मचारी पेंशन योजना) में, जबकि 3.67 फीसदी ईपीएफ में पहुंचता है।

read more:  CTET Marksheet & Certificate: सीटेट ने जारी किया रिजल्ट, जानें किस तरह पा सकते हैं मार्कशीट और सर्टिफिकेट

read more: पांच महीने में ही बंद हो गई बिलासपुर-इंदौर विमान सेवा! कंपनी ने 26 मार्च से बंद की फ्लाइट की बुकिंग