यादव, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सिंधिया की मां के निधन पर शोक जताया |

यादव, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सिंधिया की मां के निधन पर शोक जताया

यादव, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने सिंधिया की मां के निधन पर शोक जताया

:   Modified Date:  May 15, 2024 / 08:27 PM IST, Published Date : May 15, 2024/8:27 pm IST

ग्वालियर, 15 मई (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह तथा कमलनाथ ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर शोक जताया ।

एक सूत्र ने बताया कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पूर्व शाही परिवार की माधवी राजे सिंधिया (70) का आज सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया।

सूत्र ने कहा कि वह अपने आखिरी कुछ दिनों में वेंटिलेटर पर थीं । उन्होंने बताया कि वह पिछले तीन महीनों से अस्पताल में उपचाराधीन थीं और वह सेप्सिस के साथ-साथ निमोनिया से भी पीड़ित थीं।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लोगों ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया और कई लोगों ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है।

नेपाल के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली माधवी राजे सिंधिया की 1966 में पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया से शादी की।

उनके परिवार में उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया और बेटी चित्रांगदा राजे सिंह हैं।

उनके पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार की सुबह ग्वालियर लाया जाएगा और जय विलास पैलेस के रानी महल में लोगों के अंतिम दर्शनों के लिए रखा जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को ग्वालियर में अम्मा महाराज की छतरी पर किया जाएगा।

दिवंगत राजमाता विजया राजे सिंधिया और उनके बेटे माधव राव सिंधिया का अंतिम संस्कार भी इसी स्थान पर हुआ है।

मप्र के मुख्यमंत्री यादव ने माधवी राजे सिंधिया के निधन को ”अपूरणीय क्षति” बताया।

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह बहुत दुखदायी खबर है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पारिवारिक रिश्ते हैं और उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उनकी मौत को बेहद दुखद और पीड़ादायक बताया है।

भाषा दिमो रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)