रेलवे में 1664 पदों पर निकली भर्ती, 1 दिसंबर है अप्लाई की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

रेलवे में 1664 पदों पर निकली भर्ती, 1 दिसंबर है अप्लाई की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

रेलवे में 1664 पदों पर निकली भर्ती, 1 दिसंबर है अप्लाई की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 11, 2021 12:32 pm IST

नई दिल्ली: North Central Railway Apprentice Recruitment 2021: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से 1664 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। जारी अधिसूचना के अनुसार नॉर्थ सेंट्रल रेलवे में पेंटर, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनोग्राफर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर और अन्य विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जानी है। इन पदों के लिए 10 वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं ।मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों का चयन होगा, उन्हें एक साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मुहैया करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मोदी शुक्रवार को रिजर्व बैंक की दो अभिनव उपभोक्ता केंद्रित पहलों की शुरुआत करेंगे

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (Railway Recruitment 2021) की वेबसाइट http://rrcprjapprentices.in/ पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क भी देना होगा। हालांकि एससी-एसटी, दिव्यांग और महिलाओं से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए ही होगा।

 ⁠

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों (Railway Recruitment 10th pass) के 10 वीं क्लास में 50% नंबर होने चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों के पास सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई (ITI) का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है।

इन पदों के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु सीमा 15 वर्ष से अधिक और 24 वर्ष से कम होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:बीएपीएस के खिलाफ अद्यतन मुकदमे में कई मंदिरों में जबरन मजदूरी करवाने का आरोप : खबर

जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उनकी तैनाती नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के विभिन्न डिविजनों पर होगी, प्रयागराज डिविजन, झांसी डिविजन और आगरा डिविजन नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत आते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखों की जानकारी –

– ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया- 2 नवंबर, 2021 से शुरू हो गई है।

– आवेदन करने की अंतिम तारीख- 1 दिसंबर, 2021 है।

– आवेदन शुल्क 1 दिसंबर, 2021 तक भरना होगा।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ये अच्छा मौका है, इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 दिसंबर, 2021 है, इसलिए जल्द ही आप अप्लाई कर दें।

छत्तीसगढ़ में 250 करोड़ रुपए की GST चोरी का बड़ा खुलासा, सेंट्रल GST ने 9 फर्मों को जारी किया नोटिस


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com