Chhattisgarh Municipal Election 2025: गिरने लगी कार्रवाई की गाज.. इस जिले के 10 कांग्रेस कार्यकर्ता 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, आदेश जारी
कांग्रेस की ओर से टिकट में बदलाव के बाद सिटिंग पार्षदों जैसे आकाश तिवारी, विमल गुप्ता, समीर अख्तर, जितेंद्र अग्रवाल और बंटी होरा पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
10 rebel workers expelled from Congress party || Image- ibc24 News
10 rebel workers expelled from Congress party : धमतरी: नगर निगम और नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने सख्त कदम उठाया है। इस अनुशासनहीनता के चलते 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। धमतरी जिला कांग्रेस कमेटी ने इन कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया, जिसके बाद उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई।
जिला अध्यक्ष ने जारी किया आदेश
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना ने आधिकारिक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, ये कार्यकर्ता आगामी 6 वर्षों तक पार्टी में किसी भी पद या गतिविधि का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। कांग्रेस नेतृत्व ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ काम करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10 rebel workers expelled from Congress party : गौरतलब है कि, कांग्रेस ने प्रदेशभर से बागियों की सूची तैयार कर ली है। अंबिकापुर से तीन, चिरमिरी से दो, बिलासपुर से दस, कोरबा से दो, धमतरी से ग्यारह और राजनांदगांव से छह बागी चुनावी मैदान में हैं। पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सभी जिलों से बागियों की सूची मांगी गई है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
रायपुर में भी कार्रवाई तय
इसी तरह रायपुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के लिए एक नई चुनौती पैदा हो गई है। एक दर्जन से अधिक बागी प्रत्याशियों की वजह से कांग्रेस के मजबूत गढ़ में सेंध लगने की आशंका है। कई सिटिंग पार्षदों की टिकट काटने का निर्णय कांग्रेस के लिए भारी पड़ रहा है, क्योंकि इन वार्डों में बागी प्रत्याशी कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए खतरा बन चुके हैं।
10 rebel workers expelled from Congress party : कांग्रेस की ओर से टिकट में बदलाव के बाद सिटिंग पार्षदों जैसे आकाश तिवारी, विमल गुप्ता, समीर अख्तर, जितेंद्र अग्रवाल और बंटी होरा पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। इन नेताओं को कांग्रेस पार्टी से निकालने की योजना बनाई जा रही है, हालांकि वरिष्ठ नेताओं के कई प्रयासों के बावजूद ये बागी प्रत्याशी चुनावी मैदान में बने हुए हैं।

Facebook



