Cylinder Blast in Rajnandgaon : एक के बाद एक 10 से 12 सिलेंडर में हुआ धमाका, आग की चपेट में आई चार दुकानें, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
Cylinder Blast in Rajnandgaon : दुकान के भीतर एक के बाद एक 10 से 12 सिलेंडर फटने से धमाके हुए और आसपास के दो-तीन दुकाने
Cylinder Blast in Rajnandgaon
आलोक शर्मा की रिपोर्ट….
राजनांदगांव : Cylinder Blast in Rajnandgaon : शनिवार की देर शाम राजनांदगांव शहर के कमल कालेज चौक के समीप गौरव पथ मोड़ के पास एक गैस रिपेयरिंग की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के भीतर एक के बाद एक 10 से 12 सिलेंडर फटने से धमाके हुए और आसपास के दो-तीन दुकाने भी इस आगजनी की चपेट में आ गई। वहीं धमाकों की आवाज से लोग सकते में आ गए। काफी मशक्कत के बाद दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
एक के बाद एक हुए 10-12 ब्लास्ट
Cylinder Blast in Rajnandgaon : बता दें कि, राजनांदगांव शहर के कमला कॉलेज चौक के समीप गौरव पथ मोड़ के पास स्थित सिन्हा गैस रिपेयरिंग दुकान में देर शाम भीषण आग लग गई। इस आगजनी में दुकान के भीतर रखें लगभग 10-12 गैस सिलेंडर में एक के बाद एक धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर लोग सकते में आ गए और मामले की सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया , लेकिन इस आगजनी से आसपास के अन्य दुकानें भी चपेट में आ गई, जिससे काफी नुकसान हुआ है।
बताया जा रहा है कि इस गैस रिपेयरिंग की दुकान में गैस सिलेंडर की रिपेयरिंग के साथ ही एक से दूसरे सिलेंडर में गैस पलटने का काम भी किया जाता था। इस आगजनी से दुकान संचालक घायल हुआ है जिसे स्थानीय व्यक्ति द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आगजनी की सूचना से घटनास्थल पर पहुंची महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि इस घटना से लगभग चार दुकानों को नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि इसमें दुकानदारों की सहायता की जाएगी।
धमाकों से निर्मित हुई हड़कंप की स्थिति
Cylinder Blast in Rajnandgaon : मतगणना से पूर्व देर शाम हुए एक के बाद एक धमाके से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मतगणना की चाकचौबंध व्यवस्था में लगी पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर आज पर काबू पाया। बस्ती के बीच रिहायसी क्षेत्र में आखिर यह गैस रिपेयरिंग की दुकान कैसे संचालित हो रही थी यह बड़ा सवाल है। दुकान में रखे गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक लगभग 10-12 धमाकों की आवाज से लोग दहशत में आ गए थे। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई भी जनहानि नहीं हुई। वहीं पुलिस अब इस आगजनी के कारण और गैस सिलेंडरों के संबंध में अपनी जांच शुरू करेगी।

Facebook



