Dhamtari Road Accident News: 2 कांवड़ियों की मौत, एक की हालत गंभीर, जल चढ़ाने जा रहे शिव भक्तों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर

Dhamtari Road Accident News: धमतरी जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - August 4, 2025 / 12:00 PM IST,
    Updated On - August 4, 2025 / 12:00 PM IST

CG Police Meeting News| Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • धमतरी जिले से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • अज्ञात वाहन की टक्कर से दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।
  • इस हादसे में एक कांवड़िया घायल भी हुआ है।

धमतरी: Dhamtari Road Accident News: आज भगवान शिव के पवित्र माह सावन का आखिरी सोमवार है। सावन के आखिरी सोमवार को शिव भक्त बड़ी संख्या में शिवालयों में पहुंच कर महादेव को जल अर्पण कर रहे हैं। जहां एक तरफ सावन के आखिरी सोमवार शिव भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है। वहीं दूसरी तरफ सावन के अंतिम सोमवार को हादसों की ख़बरें भी लगातार सामने आ रही है। इसी कड़ी में प्रदेश के धमतरी जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर आई है। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें: Shibu Soren Passes Away: बेहद उतार-चढ़ाव भरा रहा शिबू सोरेन का सियासी जीवन.. कभी केंद्रीय मंत्री तो कभी मुख्यमंत्री पद से देना पड़ा इस्तीफा

दो कांवड़ियों की मौत, एक की हालत गंभीर

Dhamtari Road Accident News: मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के देमार तेलिनसती में हुआ है। यहां अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल कांवड़िए को इलाज के अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें: Sitapur UP News: लगातार बारिश के बीच मकान की दीवार ढही, मलबे में दबने से हुई दो नाबालिग लड़कियों की मौत 

पुलिस ने शुरू की अज्ञात वाहन की तलाश

Dhamtari Road Accident News: बताया जा रहा है कि, कांवड़िए पीपरछेडी से रुद्रेश्वर महादेव में जल चढ़ाने निकले थे और इसी दौरान ये हादसा हुआ। पुलिस की टीम ने दोनों मृतक कांवड़ियों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की टीम कांवड़ियों को ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि, जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।