‘मिशन-23’ की तैयारी, छत्तीसगढ़ मॉडल भारी? आम छत्तीसगढ़िया को कौन सा मॉडल ज्यादा पसंद है?

'मिशन-23' की तैयारी, छत्तीसगढ़ मॉडल भारी? 2023 assembly elections will be held on Gujarat model and Chhattisgarh model

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 11:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Gujarat model and Chhattisgarh model  (रिपोर्टः सौरभ सिंह परिहार) रायपुरः छत्तीसगढ़ में 2023 विधानसभा चुनाव होने हैं। सत्ता की कुर्सी हासिल करने बीजेपी और कांग्रेस दोनों जुट गई हैं। दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं। एक दूसरे की घेराबंदी की पुरजोर कोशिश जारी है। आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई अब छत्तीसगढ़ बनाम गुजरात मॉडल पर आ गई है। दोनों पक्ष अपने मॉडल को एक दूसरे से बेहतर बता रहे हैं। अब सवाल है कि आम छत्तीसगढ़िया को कौन सा मॉडल ज्यादा पसंद है। आगामी चुनाव में किस मॉडल की होगी जीत?

Read more : 12वीं बोर्ड परीक्षा में फर्जीवाड़ा, पकड़े गए 8 ‘मुन्ना भाई’ ने  किया ये कारनामा, शिक्षा विभाग भी रह गया दंग 

Gujarat model and Chhattisgarh model पिछले एक हफ्ते में बीजेपी और कांग्रेस की सक्रियता बताती है कि छत्तीसगढ़ में मिशन 2023 की तैयारियां जोर पकड़ रही है। दोनों सियासी दल जीत के लिए कमर कस चुके हैं।  बात करें बीजेपी की तो रायपुर में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय नेताओं ने शिरकत की और सरकार की खामियों और वादाखिलाफी को जन-जन तक पहुंचाने मुहिम छेड़ने की बात कही। वहीं दूसरी ओर ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुजरात मॉडल पर तंज कसते हुए छत्तीसगढ़ मॉडल पर जमकर तंज कसा। सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ मॉडल को गुजरात मॉडल से बेहतर बताते हुए कहा कि गुजरात मॉडल लोगों की जेब से पैसे निकाल दी है और छत्तीसगढ़ मॉडल लोगों की जेब में पैसे डालती है।

Read more :  राजधानी में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में सामने आए 800 से ज्यादा मरीज, दो ने तोड़ा दम

इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी नेताओं को चुनौती भी दी है कि इन दोनों मॉडल पर चुनाव लड़ाकर किसी राज्य में देख ले समझ आ जाएगा लोग किस मॉडल को पसंद करते हैं? मुख्यमंत्री का बयान आने के बाद बीजेपी नेता भी आक्रमक हैं। दरअसल गुजरात मॉडल के मायने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार है। जिसके कार्यकाल में महंगाई,जीएसटी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस सदन से सड़क तक आंदोलनरत हैं। इस स्थिति में छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाएं ना केवल छत्तीसगढ़ बल्कि अन्य राज्यों को भी खूब भा रही है..छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व भी इस योजनाओं की तारीफ करते नहीं थकते।

Read more :  विधानसभा चुनाव में 50 पाटीदारों को बीजेपी दे सकती है टिकट, समुदाय प्रमुख नेता का दावा 

बहरहाल जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। प्रदेश में छत्तीसगढ़ मॉडल बनाम गुजरात मॉडल की लड़ाई तेज होती जा रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि छत्तीसगढ़ की जनता को छत्तीसगढ़ मॉडल पसंद आएगा या गुजरात मॉडल? सवाल ये भी कि 2023 के सियासी दंगल में कौन ज्यादा भारी पड़ेगा। बीजेपी का भगवा या फिर बघेल का न्याय?