तिरुवनंतपुरम, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ 30 रन की जीत का श्रेय स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी को दिया।
शुरुआती तीन मैच में विफल रही स्मृति (80 रन, 48 गेंद, 11 चौके, तीन छक्के ) और शेफाली (79 रन, 46 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) ने पहले विकेट के लिए 162 रन जोड़कर भारत को दो विकेट पर 221 रन के स्कोर तक पहुंचाया जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर है।
ऋचा घोष (16 गेंद में नाबाद 40) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 16) ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 23 गेंद में 53 रन की अटूट साझेदारी की।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शेफाली और स्मृति को श्रेय देना चाहिए और फिर मैंने और ऋचा ने अच्छी तरह से पारी को फिनिश किया। ’’
भारत ने इस मैच में हरलीन देओल को एकादश में शामिल किया था लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जिस पर हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने सोचा था कि हम हरलीन को मौका देंगे लेकिन आज मिली शुरुआत के बाद हमने ऋचा को जल्दी भेजना पड़ा क्योंकि उससे तेज रन कोई नहीं बना सकता। स्मृति और शेफाली की पारियों के कारण हरलीन को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।’’
भाषा सुधीर
सुधीर