CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के 21 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, इस जिले के 21 पुलिसकर्मियों का तबादला, एसपी ने जारी किया आदेश, जानें किसकी कहां हुई तैनाती

  •  
  • Publish Date - November 22, 2025 / 05:10 PM IST,
    Updated On - November 22, 2025 / 06:12 PM IST

CG Police Transfer and Posting || 21 पुलिसकर्मियों को तबादला

सक्ती: CG Police Transfer सक्ती जिले के 21 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं, आदेश के अनुसार तीन उपनिरीक्षक, तीन सहायक उपनिरीक्षक, नौ प्रधान आरक्षक व चार आरक्षकों का तबादला हुआ है, अलग अलग थाने के पदस्थ व रक्षित केंद्र में पदस्थ पुलिसकर्मियों को जिले के अलग अलग थाना में पदस्थापना किया गया है। साथ ही हसौद थाना में पदस्थ दो प्रधान आरक्षक नंदूराम साहू व अश्वनी जायसवाल को लाइन अटैच किए गए हैं यह आदेश एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जारी किया है, उनके जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद यह पहला सूची है।

CG Police Transfer सक्ती जिले के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किया है, तबादला आदेश में में तीन उप निरीक्षक , तीन सहायक उपनिरीक्षक, नौ प्रधान आरक्षक व चार आरक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं।इसमें से कई पुलिसकर्मी लंबे समय से रक्षित केंद्र में पदस्थ थे साथ ही कई पुलिसकर्मी जिले के अलग अलग थाने में पदस्थ थे, जिसमें फेरबदल कर जिले के अलग अलग थानों में पोस्टिंग की गई है।

साथ ही जिले के हसौद थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक नंदूराम साहू व अश्वनी जायसवाल ये दोनों को रक्षित केंद्र भेजा गया है ये दोनों के खिलाफ बहुत ही ज्यादा शिकायत थी, सक्ती जिले में प्रफुल्ल ठाकुर तीसरे एसपी के रूप में पदभार संभालने के लगभग एक माह बाद यह पहला आदेश जारी किया गया है। यह ट्रांसफार्मर सूची लंबे समय बाद जारी की गई है। यह कदम कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है, ताकि पुलिस विभाग में कसावट हो और जिले में अच्छे से पुलिसिंग हो सके।तबादले आदेश जारी किए जाने के बाद सभी को अपने अपने स्थानों पर तत्काल पदभार ग्रहण करने कहा गया है।

Indian Wedding Rituals: विदाई में दुल्हन पीछे की ओर चावल क्यों फेंकती है? जान लें यह कारण, जिसे सुनकर हर बेटी की आँखें हो जाएंगी नम!

8th Pay Commission Pankaj Jain: 8वें वेतनमान आयोग के गठन पर सरकार का बड़ा कदम.. इस वरिष्ठ IAS को किया पदमुक्त, अब संभालेंगे कमीशन की कमान

ताजा खबर