3 lakh government employees and 1 lakh pensioners angry with the government

3 लाख सरकारी कर्मचारी और 1 लाख पेंशनर सरकार से नाराज, 11 से 13 अप्रैल तक तालाबंदी की घोषणा

इसके अलावा शिक्षकों के संगठन भी आंदोलन में शामिल होंगे। 3 lakh government employees and 1 lakh pensioners angry with the government

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : April 6, 2022/8:38 am IST

Govt Employees against dearness allowance : रायपुर। राज्य के सरकारी कर्मचारियों की एक बार फिर से नाराजगी सामने आई है। महंगाई भत्ता के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए कर्मचारियों ने अब सामूहिक की घोषणा की है। इस दौरान आंदोलन कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे। इनमें प्रदेश के लगभग सभी सरकारी विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार प्रदेशभर के 32 संगठन के सरकारी कर्मचारी 3 दिनों का सामूहिक अवकाश लेंगे। संगठनों ने मिलकर महंगाई भत्ता के खिलाफ संघर्ष मोर्चा बनाया है। वहीं अब यह मोर्चा 11 से 13 अप्रैल तक तालाबंदी कर अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें:  सायबर दूल्हे से सावधान! अनजान लोगों से दोस्ती करने से तौबा ही करें, क्योंकि हर एक दोस्त जरूरी और भरोसेमंद नहीं

बता दें कि तीन दिनों तक प्रदेश के करीब 3 लाख सरकारी कर्मचारी और 1 लाख नाराज शामिल होंगे। इसके अलावा शिक्षकों के संगठन भी आंदोलन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: बरकरार रहेगी Sachin Birla की विधायकी, विधानसभा स्पीकर ने खारिज की कांग्रेस की याचिका

 
Flowers