Reported By: Prakash Kumar
,Keshkal News/Image Credit: IBC24
Keshkal News: केशकाल: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल विधानसभा क्षेत्र के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत ग्राम रावसवाही में शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अचानक तेज आंधी तूफान आने से टेंट 11 केव्ही विद्युत सप्लाई के हाई वोल्टेज करंट की चपेट में 6 लोग आ गए। वहीं 3 लोगो की मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका विश्रामपुरी अस्पताल में उपचार जारी है। विश्रामपुरी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Keshkal News: बताया जा रहा है कि, सतीश कुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 वर्ष बूढे माँ बाप का एक लौता बेटा था, जो कि होनहार कबाड़ी प्लेयर था और टीम लीडर भी था। इस घटना में उसकी भी मौत हो गई। वहीं एक मृतक के भाई ने पूरी घटना की जिम्मेदार आयोजन समिति पर लगा रहा है। जिला पंचायत सदस्य राम चरण शोरी ने सरकार से तीनों मृतकों व दोनो घायलो को सरकार से मुआवजा देने की मांग किया।
सतीश कुमार पिता रतन नेताम उम्र 24 साल गरांजीडीही निवासी , श्याम नेताम पिता घसियाराम 25 साल पांडे पारा निवासी, सुनील शोरी पिता घनपत उम्र 25 साल बाँसकोट निवासी सभी मृतक अलग अलग गांव से थे ।
शिवम दास पिता भारत दास उम्र 16 वर्ष बाँसकोट निवासी, सुविलाल मरकाम पिता वादेराम मरकाम उम्र 25 वर्ष रावसवाही निवासी की हालात गंभीर है, जिन्हें बार रिफर किया गया है ।
Keshkal News: बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे की है, जहां रात्रिकालीन कबड्डी मैच के दौरान वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हुए थे। तभी एकाएक मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी तूफान चलने लगा। चूंकि कार्यक्रम का टेंट 11 केव्ही सप्लाई के ठीक सामने लगा था। ऐसे में जब आंधी तूफान चली तो टेंट जाकर 11 केव्ही सप्लाई से जा टकराया। हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से 6 युवक घायल हो गए। सभी को तत्काल निजी वाहन में विश्रामपुरी अस्पताल लगाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने 3 लोगो को मृत घोषित कर दिया। 2 लोगो की स्थिति गंभीर है जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल रिफर किया गया। एक युवक को समान्य चोट आई है, फिलहाल घायलों का विश्रामपुरी अस्पताल में उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें: Uttarpradesh News: जंगल से मौत का खौफ! अखिलेश यादव का भाजपा पर सीधा वार, पेश किए आंकड़े
Keshkal News: बीएमओ डॉ. भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 3 युवकों को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था। वहीं 3 घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है । उपचार के पश्चात उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा। केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम ने बताया कि घटना कि ग्राम रावसवाही में करंट लगने से 3 युवकों की मौत व 3 युवक घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही विश्रामपुरी टीआई अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। मौके का मुआयना किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर किसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई है। मृतकों के परिजन व दोस्तों ने बताया कि, आयोजन करता की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई है जिनके ऊपर कार्रवाई होना चाहिए। वहीं अब देखना होगा कि पुलिस इस पर किस प्रकार कार्रवाई करती है वहीं लापरवाही बरतने वालों को पर किस प्रकार कार्रवाई होगी।
केशकाल- कबड्डी कार्यक्रम के दौरान तार से टकराया टेंट, करंट लगने से 3 की मौत, 3 गंभीर#Chhattisgarh #Keshkal #ElectricShock https://t.co/13kGBAP0yn
— IBC24 News (@IBC24News) September 21, 2025