3 people drowned in raipur
रायपुर। Raipur news: बरसात में नदी, नाले उफान पर होने से लोगों के लगातार डूबने की खबरें सामने आ रही है। इसी क्रम में खारुन नदी में 3 लोग डूब गए। बताया जाता है कि शिक्षक समेत 3 लोग डूब गए हैं। ये हादसा एनीकट पार करने के दौरान हुआ। सूचना पर SDRF समेत गोताखोर की टीम 3 घंटे से तलाश में जुटी है। मामला धरसीवा थाने क्षेत्र के कुरा गांव का है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : शमा सिकंदर का लेटेस्ट लुक उड़ा देगा होश
दूसरी ओर कवर्धा में बांध में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद शव निकाला गया। घटना कोतवाली थाने के पलानीपाट गांव की है।