सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, गरियाबंद में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, इधर कांकेर में कार और ट्रक बीच हुई भिड़ंत

सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, गरियाबंद में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला : 4 killed in road accidents in Gariaband and Kanker

सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत, गरियाबंद में बेकाबू ट्रक ने तीन को कुचला, इधर कांकेर में कार और ट्रक बीच हुई भिड़ंत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 pm IST
Published Date: December 12, 2021 8:21 pm IST

गरियाबंद/भानुप्रतापः छत्तीसगढ़ में रविवार को हुए अलग- अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई। गरियाबंद जिले के मालगांव कोदोबतर के समीप एक बेकाबू ट्रक ने तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। बहरहाल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई थानों के प्रभारी, देखें पूरी सूची

इधर कांकेर जिले के दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र के ग्राम पलाचुर में कार और ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।