Ambikapur Crime News: दुर्गा विसर्जन के जुलूस में 4 महिलाएं बनीं चेन स्नैचिंग की शिकार… भक्ति के बीच वारदात

अंबिकापुर में श्रद्धा के माहौल को उस समय झटका लगा जब दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान चार महिलाओं की चेन भीड़ में चुरा ली गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, और पुलिस को किसी संगठित महिला गिरोह की आशंका है।

Ambikapur Crime News: दुर्गा विसर्जन के जुलूस में 4 महिलाएं बनीं चेन स्नैचिंग की शिकार… भक्ति के बीच वारदात
Modified Date: October 4, 2025 / 10:29 am IST
Published Date: October 4, 2025 10:29 am IST
HIGHLIGHTS
  • अंबिकापुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान चार महिलाओं की सोने की चेन चोरी।
  • चश्मदीदों के मुताबिक, भीड़ में संदिग्ध महिलाएं इशारों में बात कर रही थीं।
  • CCTV फुटेज की जांच और संदिग्ध गिरोहों से पूछताछ के साथ पुलिस ने चार एफआईआर दर्ज भी दर्ज की।

Ambikapur Crime News: अंबिकापुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई जब श्रद्धा और भक्ति के माहौल के बीच चार महिलाओं के गले से सोने की चेन छीन ली गई। घटना नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां हजारों की भीड़ के बीच चेन स्नैचिंग की ये वारदात सामने आई। घटना ने न सिर्फ श्रद्धालुओं को झकझोर कर रख दिया बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

भीड़ का फायदा उठाकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भारी भीड़ मौजूद थी। महिलाएं परिवार के साथ जुलूस में शामिल थीं तभी कुछ अज्ञात महिलाओं ने भीड़ का फायदा उठाकर बड़ी सफाई से उनके गले से चेन खींच ली और मौके से फरार हो गई। चश्मदीदों का कहना है कि कुछ संदिग्ध महिलाएं भीड़ में घूम रही थीं, जो एक-दूसरे को इशारों में कुछ संकेत दे रही थीं। पुलिस को आशंका है कि यह वारदात किसी गिरोह द्वारा अंजाम दी गई है, जिसमें प्रशिक्षित महिलाएं शामिल हो सकती हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला CCTV खंगाले जा रहे

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िताओं की शिकायत पर चारों महिलाओं के अलग-अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं। घटनास्थल और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों की पहचान जल्द ही की जा सके। पुलिस ने आसपास के बाजारों, बस स्टैंड और मुख्य सड़कों पर निगरानी बढ़ा दी है। साथ ही शहर के चोर गिरोहों और पुराने अपराधियों से भी पूछताछ की जा रही है।

 ⁠

त्योहारों में सक्रिय होते हैं ऐसे गिरोह

Ambikapur Crime News: पुलिस सूत्रों के अनुसार, त्योहारों के दौरान इस तरह के चेन स्नैचिंग और पॉकेटमारी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। खासकर जब धार्मिक आयोजनों में भारी भीड़ उमड़ती है तो अपराधी सक्रिय हो जाते हैं और ऐसे मौकों का फायदा उठाते हैं। अक्सर ये गिरोह बाहर के जिलों या राज्यों से आते हैं कुछ घंटों या एक-दो दिन में वारदात कर फरार हो जाते हैं। पुलिस के लिए इनकी पहचान और गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती होती है।

महिलाओं में भय सुरक्षा पर उठे सवाल

इस घटना के बाद शहर की महिलाओं में दहशत का माहौल है। कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे धार्मिक आयोजनों में महिला सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएं जैसे कि अलग महिला पुलिस टीम की तैनाती और ज्यादा CCTV निगरानी। स्थानीय समाजसेवियों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि श्रद्धा और आस्था के पावन पर्वों को इस तरह कलंकित करना शर्मनाक है।

इन्हें भी पढ़ें-  Bhopal Crime News: भोपाल में गौ तस्करी का बड़ा खुलासा, बजरंग दल ने इनोवा कार से पकड़ा 5 क्विंटल से अधिक गौ मांस

Ambikapur Crime News: दुर्गा विसर्जन की भीड़ में खूनी खेल! कांग्रेस नेता और भाई पर हुआ जानलेवा हमला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।