1 लाख के इनामी समेत 43 वारंटी नक्सलियों ने SP के सामने किया सरेंडर, कई बड़ी घटनाओं को दे चुके है अंजाम
43 Warranty Naxalites, including a reward of 1 lakh, surrendered in front of SP, have given many big incidents
सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों की घर वापसी के लिए पुना नर्कोम अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 1 लाख के इनामी समेत 43 वारंटी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। SP सुनील शर्मा व CRPF के अधिकारियों के सामने इन नक्सलियों ने हथियार छोड़ने का फैसला किया है।
READ MORE : बड़ा तोहफा! फ्री में मिलेगा JIO का 28 दिन वाला प्लान, बस करना होगा यह काम
मिली जानकारी के अनुसार एक नक्सली पर एक लाख और बाकी 42 पर दस-दस हज़ार रुपए का इनाम था। ये सभी नक्सली कुकानार गादीरास फूलबगड़ी व चिंतागुफा थाना क्षेत्र के थे।
READ MORE : भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 76 लोगों की मौत, सेना और नौसेना की रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
बता दें कि पुना नर्कोम अभियान के तहत बीतें सौ दिनों में करीब 176 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है।

Facebook



