छत्तीसगढ़ में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 300 के पार
छत्तीसगढ़ में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि46 New Corona Patients Reported in Chhattisgarh now Active Case 330
485 corona patients
रायपुर: 46 New Corona Patients Reported in Chhattisgarh प्रदेश में आज 46 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 29 लोग हुए स्वस्थ्य हुए हैं। वहीं, नए मरीजों की पुष्टि के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 330 हुई है।
46 New Corona Patients Reported in Chhattisgarh मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ में एक बार फिर से बड़ी संख्या में 14 मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इसमे कंटेन्मेंट एरिया से 3 मरीज हैं। इनकी पहचान कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के दौरान हुई है। सभी का सैम्पल जिनोम सिकवेनसिंग के लिए भेजा जाएगा।
Read More: कैबिनेट के फैसले पर राज्यपाल ने लगाई मुहर, वापस लिया गया पंचायत चुनाव अध्यादेश
वहीं, दुर्ग और रायपुर से भी 7-7, जांजगीर से 6 मरीज, सूरजपुर में 4, बिलासपुर 3, बलौदाबाजार कोरबा, बस्तर, दंतेवाड़ा में 1-1 मरीज मिले हैं।
Read More: देवांगन समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुए सीएम बघेल, दी 25 लाख रुपए की सौगात

Facebook



