Transfer Orders of Deputy and Additional Collectors
रायपुर: IFS Transfer News आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को हैं। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। यहां लगातार अलग अलग विभागों से कई अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर वन विभाग में बड़े पैमाने पर 5 अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इस बाबत में वन विभाग ने आदेश जारी किया है।
IFS Transfer News जारी आदेश के अनुसार, अभिनव कुमार को उप मंडलाधिकारी बिलासपुर भेजा गया है। वहीं अजय दिनक भोसले को उप मंडलाधिकारी कसडोल में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा हिमांशु डांगरे को उप मंडलाधिकारी राजिम भेजा गया है। नीरज को उप मंडलाधिकारी मनेंद्रगढ़ तो निखिल अग्रवाल को जशपुर उप मंडलाधिकारी नियुक्त किया गया है।