Raigarh News: कांग्रेस अध्यक्ष समेत 50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, इस वजह से पुलिस ने उठाया कदम

Raigarh News: रायगढ़ में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर लोगों का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस ने 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - June 15, 2025 / 12:40 PM IST,
    Updated On - June 15, 2025 / 12:42 PM IST

Raigarh News/ Image CredIt: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायगढ़ में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर लोगों का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा।
  • पुलिस ने मौके से कांग्रेस अध्यक्ष समेत 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
  • कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है।

रायगढ़: Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में प्रस्तावित मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर लोगों का विरोध दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार की सुबह निगम का तोड़ू दस्ता वहां फिर से तोड़फोड़ कार्रवाई करने के लिए पहुंचा तो स्थानीय लोग विरोध करने लगे। जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ विरोध करने लगे। लोगों की नाराजगी और विरोध बढ़ता देख आखिरकार पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और पुलिस ने मौके से 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: ISRO Rocket: पहली बार यूपी की धरती से लॉन्च हुआ रॉकेट, सफल परीक्षण कर इसरो ने रचा इतिहास, इतने दूर तक भरी उड़ान

कांग्रेस अध्यक्ष समेत 50 लोग गिरफ्तार

Raigarh News: गिरफ्तार किए गए लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, पूर्व विधायक प्रकाश नायक नेता प्रतिपक्ष सलीम नियारिया, पूर्व सभापति जयंत ठेठवार, ग्रामीण जिलाध्यक्ष नागेंद्र नेगी सहित 50 से अधिक लोग शामिल हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में रखा हुआ है। इधर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि जिला प्रशासन जबरदस्ती बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए मरीन ड्राइव का निर्माण कर रही है।

यह भी पढ़ें: Option Trading: यदि पहली बार ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे हैं? तो ये 3 स्मार्ट टिप्स अपनाएं और बड़े घाटे से बचें!

कांग्रेस ने कही ये बात

Raigarh News: मरीन ड्राइव से आम लोगों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। कांग्रेस का यह भी कहना है कि जिला प्रशासन ने मरीन ड्राइव के लिए जो मेजरमेंट की है वह गलत है। अगर नदी के किनारे से मेजरमेंट किया जाए तो बड़ी संख्या में मकान को बचाया जा सकता है। लेकिन प्रशासनिक टीम तोड़फोड़ पर अड़ी हुई है जिसका भी विरोध कर रहे हैं।

शीर्ष 5 समाचार