थैलसिमिया के पीड़ित मरीजों को चढ़ाया गया HIV संक्रमित खून! सभी 6 मरीजों के संक्रमित होने की संभावना
थैलसिमिया के पीड़ित मरीजों को चढ़ाया गया HIV संक्रमित खून! 6 Thalassemic Patients Tested HIV Positive after blood transfusion
जगदलपुर: Thalassemic Patients HIV Positive छत्तीसगढ़ के जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने थैलसिमिया के पीड़ित मरीजों को खून चढ़ाया गया था, जिसके बाद मरीज HIV संक्रमित पाए गए हैं। अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि खून में HIV के वायरस मौजूद थे। फिलहाल राज्य एड्स नियंत्रण संस्थान द्वारा की जांच की जा रही है।
थैलसिमिया मरीजों को चढ़ाया गया HIV संक्रमित खून
Thalassemic Patients HIV Positive बता दें कि बीते दिनों महाराष्ट्र से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, थैलेसीमिया से पीड़ित चार बच्चों को HIV संक्रमण वाला खून चढ़ा दिया गया जिससे सभी संक्रमित हो गए और एक की मौत भी हो गई।
महाराष्ट्र में भी सामने आया था ऐसा ही मामला
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बयान जारी कर कठोर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने कहा कि जांच बिठा दी गई है जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Facebook



