सारंगढ़। जिले के ग्राम पंचायत बरभांठा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों को पता चला गांव में रहने वाले 6 वर्षीय बालक गौतम कुर्रे को जहरीले सांप ने काट लिया, आनन फानन में परिजनों ने जहर उतारने के लिए झाड़ फूंक कराया और जब जहर नही उतरा तो परिजनों ने बच्ची को जिला अस्पताल लाया जहां उसकी मौत हो गई।
भले ही हम 21 सदी में जी रहे है लेकिन आज भी लोगो का झाड़ फूंक जैसे चीजों से विश्वास समापत नही हुआ है। दरअसल सारंगढ़ जिले के ग्राम पंचायत बरभांठा अ में रहने वाले 6वर्षीया बालक गौतम कुर्रे को सुबह लगभग 4 बजे घर में सोते वक्त किसी जहरीले सांप ने काट किया।
परिजनों को जैसे ही पता चला की बच्चे को सांप ने काटा है,परिजनों ने आनन फानन में बच्चे को झाड़ फूंक कराया लेकिन जब परिजनों को लगा कि सांप का जहर बच्चे के शरीर से झाड़ फूंक से नही उतर रहा है,परिजनों ने बच्चे को जिला अस्पताल लाया,जहां ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है वही सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस शव का पंचनामा करवा कर आगे की जांच में जुट गई है।