7th pay commission latest news 2021 : DA में होगी 50 प्रतिशत की कटौती

सरकारी कर्मचारियों के DA में होगी 50 प्रतिशत की कटौती, अगर पूरा नहीं किया ये टारगेट

7th pay commission latest news 2021 : DA will Decrease at least 50 percent if not Achieve Target

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 4, 2021/7:24 pm IST

रायगढ़: 7th pay commission latest news 2021 जिले में टीकाकरण अभियान में नियुक्त कर्मचारियों को प्रति दिन का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उनके DA में आधी कटौती की जाएगी। शासन के इस आदेश से जिले में पदस्थ 500 से अधिक कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई है और कर्मचारियों ने राज्य शासन से पूरा वेतन और DA देने की मांग की है।

Read More: बाप ही लूट रहा था शादीशुदा बेटी की आबरू, इसलिए नाबालिग बेटी की हत्या कर झूल गई फांसी पर, पत्नी की मौत के बाद पति का आरोप

टीकाकरण अभियान में तेजी के लिए रायगढ़ जिले के 9 ब्लॉक में लगभग 600 से अधिक वेक्सीनेटर और वेरीफायर के पद पर कर्मचारियों की नियुक्ति की गई थी। नए आदेश के मुताबिक प्रतिदिन न्यूनतम 48 लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। 48 का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर 500 रुपए की जगह 200 रुपए ही वेतन मिलेगा। इतना ही नहीं भोजन का खर्च भी 100 रुपए की बजाए 50 रुपए ही मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों की समस्या को शासन तक पहुंचाया जाएगा।

Read More: यहां 14 हजार बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, एक ट्रक बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

 
Flowers