Reported By: Nitesh Gupta
,image source: file image
Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां से 4 नाबालिग समेत 8 संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं। इन पर बांग्लादेशी होने की आशंका है। इन लोगों की शिकायत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की थी। ये सभी लोग ब्रेड फैक्टरी में काम करते हैं। कोतवाली थाना पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बांग्लादेश में जारी हिंसा और सीमा पार अवैध आवाजाही की आशंकाओं के बीच पुलिस ने प्रदेश में कई शहरों में सघन जांच अभियान शुरू किया। ‘ऑपरेशन समाधान’ के तहत दूसरे राज्यों से आए लोगों की तस्दीक की जा रही है।
एक सप्ताह पहले रायपुर में एक हजार से अधिक लोगों की पहचान और दस्तावेजों की जांच की गई, जिसमें करीब 100 संदिग्ध सामने आए। पुलिस को आशंका है कि इनमें कुछ बांग्लादेशी नागरिक या रोहिंग्या हो सकते हैं।
पुलिस ने बताया कि चार महीने पहले रायपुर के टिकरापारा इलाके से 10 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। तीन महीने पहले प्रदेशभर से 40 बांग्लादेशियों को फ्लाइट से वापस भेजा गया था। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।