Raipur Drug Smuggler News/Image Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Drug Smuggler News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराष्ट्रीय नशे के सौदागरो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1 अंतरराष्ट्रीय तस्कर समेत 9 तस्करों को गिरफ्तार कर नशे के सामान की बड़ी खेप पकड़ी है। ये शातिर तस्कर गैंग पाकिस्तान के तस्करो की मदद से पंजाब के रास्ते लाकर देश के कई राज्यों में नशीली हेरोईन सप्लाई करते थे। पुलिस ने तस्कर गैंग के सरगना समेत 3 आरोपियों को पुछताछ के लिए 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
Raipur Drug Smuggler News: मिली जानकारी के मुताबिक, शुरूआती पुछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे हुए है। शातिर तस्कर लवजीत सिंग उर्फ बंटी ने बताया कि, उसके पाकिस्तान के कई ड्रग पैड़लरों से संबंध है और उनके जरिए अफगानिस्तान की हेरोइन को पाकिस्तानी पैडलरों के जरिए बॉर्डर तक बुलवाता था और उसको छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों के शहरो में सप्लाई करता था। शातिर पैडलर ने बताया कि, छत्तीसगढ़ की तरह देश के कई राज्यो में लोकल ड्रग्स पैडलरो से संबंध है जिसे उनके जरिए शहरो में सप्लाई करवाता था।
Raipur Drug Smuggler News: पुलिस को इन शातिर पैडलरों के पास से यूके, मलेशिया, ताईवान समेत पाकिस्तान की इंटरनेशनल रोमिंग वाले सिमकार्ड मिले है। इन सिमकार्ड के माध्यम से सुरक्षा एजेंसियों से बचते हुए इंटरनेशनल कॉल कर इस काले कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने गैंग के सरगना लवजीत सिंग उर्फ बंटी, सुवित श्रीवास्तव और मोदहापारा निवासी जुनैद खान उर्फ सैफ चिला को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस के मुताबिक सभी जब्त सिम की शुरूआती जांच में पाकिस्तान समेत खाडी देशो के कई शहरो समेत अपने परमानेंट ग्राहको से बातचीत के सबूत मिले है जिसकी जांच सायबर सेल की टीमें कर रही है। पुलिस की टीम आने वाले दिनो में इनके ग्राहको को भी बुलाकर पुछताछ कर सकती है।
Raipur Drug Smuggler News: शातिर आऱोपियो ने पुछताछ में खुलासा किया है कि, अपने ग्राहको से वाट्सऐप के जरिए बातचीत करते थे और पैमेंट एडवांस लेकर स्थान बताकर उसका फोटो लेकर लोकेशन भेज देते थे। इसके बाद ग्राहक आकर पुड़िया को उठाकर चला जाता था। पुलिस के मुताबिक इनके पास से इंटरनेशनल सिमकार्ड मिलने के अलावा कई इंटरनेशनल बैंक खातो में पैसे के लेनदेन के भी सबूत मिले है जिससे आने वालो दिनो में राज्य की जांच एजेंसी एटीएस और कई केंद्रीयजांच एजेसिंयां पुछताछ कर सकती है।