Reported By: Abhishek Soni
,अंबिकापुर: Ambikapur News, पहले तो बकरा की चोरी की फिर दंपत्ति की हत्या कर दी। चोरी किए गए बकरे का मांस कुछ खाया और कुछ बेचा। मामले में अब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिल्मी कहानी की तरह लग रही ये हत्या और हत्यारों की गिरफ्तारी की वारदात घटी है सरगुज़ा में। जहां पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है।
दरअसल, मामला सरगुज़ा के दरिमा थानाक्षेत्र का है। जहां के रहने वाले रीमा राम और उसकी पत्नी उर्मिला का शव उनके घर पर ही पड़ा मिला था। उसके घर से कुछ बकरियां गायब थी। ऐसे में आशंका थी कि बकरा चोर ने ही दोनों की हत्या कर दी होगी। पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि मृतक रीमा राम का परिचय दरिमा क्षेत्र के ही रहने वाले करीमन और उसके भतीजे जय श्याम था।
संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पुछताछ शुरू की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि उनका परिचय रीमा राम से था और रीमा के घर काफी बकरा बकरी थे। ऐसे में करीमन ने अपने भतीजे के साथ बकरा चोरी का प्लान बनाया। इसके लिए वो दोनों रीमा राम के घर गए और रातभर वहीं सोने की बात कही।
जब रीमा राम और उसकी पत्नी सो गए तब आरोपी करीमन और जय श्याम उठे और पहले टांगी से मारकर दंपत्ति की हत्या की और फिर बकरा लेकर वहां से चले गए। सुबह उन्होंने बकरा का मांस खुद पकाकर भी खाया और कुछ बेंच दिया।
अब पुलिस ने दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल दाखिल कर दिया है। मगर इस मामले में न सिर्फ भरोसे का कत्ल हुआ है बल्कि बकरे के मांस के लिए दो जिंदगी को खत्म कर दिया गया, जो काफी दिल दहला देने वाला मामला है।
जियो प्लेटफॉर्म्स का मूल्यांकन 2027 तक 148 अरब डॉलर हो जाने का अनुमान: आई-सिक्योरिटीज