Bemetara Road Accident News: तेज रफ्तार कार ने 3 राहगीरों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
Bemetara Road Accident News: बेमेतरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
Bemetara Road Accident News/ Image Credit: IBC24
बेमेतरा: Bemetara Road Accident News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों ने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया है। लोग घर से निकलने पहले सोचने को मजबूर हो रहे हैं। इसी कड़ी में बेमेतरा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक राहगीर की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
परिजनों ने थाने में किया हंगामा
Bemetara Road Accident News: मिली जानकारी की अनुसार, यह हादसा साजा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में हुई है। यहां कार ने 3 राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं इस हादसे के बाद घायलों और मृतक के परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा किया है। थाने में हंगामा करते हुए लोगों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Facebook



