Bilaspur Road Accident News: तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 02:58 PM IST

CM MK Stalin Admitted In Hospital/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा।
  • सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक की हालत गंभीर।
  • पुलिस की टीम ने शुरू की जांच।

बिलासपुर: Bilaspur Road Accident News: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। अलग-अलग जिलों में आए दिन हो रहे सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। आए दिन हो रहे सड़क हादसों के चलते लोगों के मन में डर बढ़ते जा रहा है और लोग घर से निकलने में भी सोच रहे हैं। इसी बीच न्यायधानी बिलासपुर से एक सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आई है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: Anchor Swetcha Votarkar Passes Away: मशहूर न्यूज एंकर ने दुनिया को कहा अलविदा, घर पर पंखे से लटका मिला शव 

घायल का इलाज जारी

Bilaspur Road Accident News: मिली जानकरी के अनुसार, सकरी था क्षेत्र के भरनी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ़्तार मालवाहक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयंकर था कि, एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: BAN vs SL Test Highlights: बांग्लादेश की टीम चारो खाने चित्त.. श्रीलंका ने पारी के अन्तर और 78 रनों से दी मात, सीरीज पर जमाया कब्ज़ा..

एक और सड़क हादसे में मां-बेटे की भी हुई मौत

Bilaspur Road Accident News: वहीं बिलासपुर में हुए एक और सड़क हादसे में मां- बेटे की दर्दनाक मौत हो गई है। बाइक में जा रहे मां बेटे को तेज रफ्तार ट्रेलर ने चपेट में ले लिया। घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। कथा पूजा में शामिल होकर दोनों घर जा रहे थे। इधर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के समझाइश व मुआवजा के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस केस दर्ज कर वाहन चालक की तलाश कर रही है।

यह घटना सीपत थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम जांजी निवासी सकुन बाई क्षत्रिय अपने बेटे हरीश सिंह के साथ कथा पूजा में शामिल होकर घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान पंधी के पास अज्ञात तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया है। इधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया। हालांकि, पुलिस और प्रशासन की समझाइश और मुआवजे के आश्वासन के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।