Mandla News: खुद को जिंदा साबित करने दफ्तरों का चक्कर काट रहा मध्यप्रदेश का ये शख्स! नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, व्यथा सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

एक 60 साल का बुजुर्ग पिछले दो साल से अपने हाथ में अपनी ही जिंदगी का सबूत लेकर दर-दर भटक रहा है और कह रहा है। साहब, मैं जिंदा हूं देखिए ये रिपोर्ट

mandla news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मंडला में 60 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा
  • सरकारी फाइलों ने मृत घोषित किया
  • राशन और पेंशन से वंचित

Mandla News: मंडला: कल्पना कीजिए, आप जीवित हैं! आपके फेफड़ों में सांसें चल रही हैं, आप अपनों के बीच मौजूद हैं, लेकिन सरकारी तंत्र के लिए आप मर चुके हैं। मध्य प्रदेश के मंडला से एक ऐसी खबर आई है जो प्रशासन की संवेदनशीलता और सिस्टम की लापरवाही की कलई खोलती है।

मंडला में 60 वर्षीय बुजुर्ग जिंदा

यह मंडला जिले के हीरापुर गांव के प्रीतम रजक हैं उम्र 60 साल, लेकिन संघर्ष किसी युवा से भी ज्यादा कठिन प्रीतम जी आज भी सांस ले रहे हैं। चल-फिर रहे हैं, बोल रहे हैं, लेकिन सरकारी फाइलों ने दो साल पहले ही इनकी तेरहवीं कर दी है,सिस्टम की एक कलम ने एक जीते-जागते इंसान को कागजों में दफन कर दिया।

सरकारी फाइलों ने मृत घोषित किया

Mandla News: जैसे ही सरकारी पोर्टल पर प्रीतम रजक को मृत घोषित किया गया। मानो उनके जीवन का आधार ही छीन लिया गया। पिछले दो साल से न तो घर में सरकारी राशन आ रहा है और न ही वृद्धावस्था पेंशन खाते में जमा हो रही है। जिस उम्र में सहारा मिलना चाहिए था। उस उम्र में बेबसी और लाचारी ने घेर लिया है। सरकारी योजनाओं से वंचित प्रीतम अब खुद को जिंदा साबित करने के लिए सिस्टम के दरवाजों पर अपनी मौजूदगी की भीख मांग रहे हैं।

सिस्टम के दरवाजों पर भटक रहे

हैरानी की बात यह है कि प्रीतम रजक कलेक्टर से लेकर SDM और जनसुनवाई तक कई चक्कर काट चुके हैं। लेकिन फाइलें हैं कि हिलती नहीं और आश्वासन हैं कि खत्म नहीं होते। जब इस मामले पर मीडिया ने SDM नैनपुर से सवाल किया। तो जवाब वही रटा-रटाया मिला मामला संज्ञान में आया है। जांच कराई जाएगी।

Mandla News: सवाल यह है कि जिस बुजुर्ग की दो साल की जिंदगी सिस्टम की लापरवाही की भेंट चढ़ गई। उसकी भरपाई कौन करेगा ? क्या फाइलों को ठीक करने के लिए किसी इंसान के वास्तव में मर जाने का इंतजार किया जा रहा है ?

इन्हें भी पढ़ें :-

Chhattisgarh DED D.El.Ed Candidates: पांच दिन से D.El.Ed अभ्यर्थियों का आमरण अनशन, कई उम्मीदवारों की बिगड़ी तबीयत, जानिए क्या है उनकी मांगे 

Jabalpur Student Video: शिकायत करना पड़ा भारी! सरेआम बीच सड़क छात्र को घुटनों के बल बैठकर किया ऐसा काम, जानिए क्या था ये पूरा माजरा?

यह मामला किस जिले का है?

मध्य प्रदेश के मंडला जिले का।

बुजुर्ग का नाम और उम्र क्या है?

प्रीतम रजक, उम्र 60 साल।

उन्हें किस समस्या का सामना करना पड़ा?

सरकारी फाइलों में मृत घोषित किया गया।