Raipur Crime News: प्रोग्राम देखकर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गांव के ही युवक ने मिटाई हवस, फिर खेत में छोड़ा इस हाल में
Raipur Crime News: प्रोग्राम देखकर लौट रही नाबालिग के साथ दुष्कर्म, गांव के ही युवक ने मिटाई हवस, फिर खेत में छोड़ा इस हाल में
raipur news, raipur news in hindi today, raipur news today, raipur news in hindi, raipur news plot, raipur news live today, raipur news in english raipur newspaper, iiit new raipur, news in hindi cg raipur, raipur city news latest, liquor scam news raipur, weather raipur news, raipur city news online, raipur city news paper, raipur city news update,, file image
रायपुर: Raipur Crime News रेप और छेड़छाड़ के कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटनाएं कम होने के बजाए और बढ़ता ही जा रहा है। लगातार दरिंदे नाबालिग व युवती को हवस का शिकार बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित खरोरा से सामने आया है। जहां एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
Raipur Crime News दरअसल 17 सितंबर की रात यहां रामायण का कार्यक्रम आयोजित था, जिसे देखने नाबालिग पीड़िता अपनी मां और बहन के साथ गई हुई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद रात करीब 12:30 बजे जब वह घर लौटी तो मां और बहन घर के अंदर चली गई। पीड़िता घर के दरवाजे में ताला लगाने बाहर निकली ही थी कि तभी बाइक पर सवार दो नकाबपोश दरिंदे उसे जबरन उठाकर ले गए। बाइक सवार दोनों आरोपियों ने 16 साल की नाबालिग को कपड़े से ढककर करीब दो किलोमीटर दूर सुनसान खेत में ले जाकर हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। हवस मिटाने के बाद दरिंदे पीड़िता को वहीं बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गए।
उधर, बहन ने जब पीड़िता को घर में नहीं देखा तो लगातार कई बार फोन लगाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। वही सुबह होश आने पर पीड़िता ने खुद फोन कर परिजनों को पूरी आपबीती बताई, लेकिन जगह नहीं बता पा रही थी वो किस जगह में है। उतने मे ही गांव के ही एक युवक ने खबर दी कि बच्ची खेत में पड़ी हुई है। जिसके बाद माता-पिता ने उसे घर लाकर पुलिस और अस्पताल दोनों का सहारा लिया।
इस वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो पीड़िता का आरोपी पूणेन्दु उर्फ जस्सी धीवर से पूर्व परिचय है और वो देर रात साथ में गई थी इस दौरान आरोपी अपने दोस्त लल्ला यादव के साथ बाइक लेकर दिनांक 17 और 18 सितंबर के दरमियान रात्रि में पूणेन्दु उर्फ जस्सी धीवर 16 साल को पुराना परिचय होने से लड़की को लेने उसके घर गया था। गाड़ी को उसका दोस्त लल्ला यादव चला रहा था। जस्सी के द्वारा पीड़िता को गांव फरहदा के नवनिर्मित मकान में ले जाकर उक्त लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाया। फिर उक्त लड़की को गांव छोड़ने जा रहा था तो लड़की के घर के सामने बहुत लोग इकठा थे तो जस्सी डर के कारण वहां से चला गया।
फिर वापस रूम में जाकर इंतजार किये, जिसके बाद जस्सी और लड़की कोसरंगी से घिवरा, आजाद चौक होते हुवे खरोरा, नवागांव, बेलटुकरी, सुंदरा गए फिर गाड़ी को वही छोड़कर ये दोनों पैदल चलते नाबालिग को उसके घर छोड़ दिया। फिर जस्सी अपनी गाड़ी लेकर वापस अपने ग्राम फरहदा आकर घर मे सो गया। फिलहाल पुलिस के मुताबिक युवती द्वारा भी बताया गया कि आरोपी पुणेन्दु ने ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। पुलिस ने रायपुर में जीरो पर रेप की धाराओ में एफआईआर दर्जकर दोनों आऱोपियों पुणेन्दु उर्फ जस्सी धीवर और लल्ला यादव को गिरफ्तार कर लिया है और नाबालिग पीड़िता को रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है फिलहाल परिजनों ने इंसाफ की गुहार लगाई हैं
इन्हें भी पढ़े
Tikamgarh News: युवती ने शख्स को बंधक बनाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी इस चीज की मांग


Facebook


