Sakti News: चुनावी साल में भाजपा नेता पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटे भाई को रौंदते हुए निकला डंपर
Sakti News: चुनावी साल में भाजपा नेता पर टूटा दुखों का पहाड़, छोटे भाई को रौंदते हुए निकला डंपर
BJP District President brother died
नेतराम बघेल, सक्ति:
BJP District President brother died राखड़ से भरे डंपर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौके पर गहमा- गहमी का माहौल बन गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। डभरा थाना क्षेत्र गोबरा की घटना है। मौके पर पुलिस द्वारा समझाइस दिया गया, लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।
डभरा थाना क्षेत्र में लगातार राखड़ वाहन की दौड़ने से आए दिन ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं। इस क्षेत्र में राखड़ से भरे वाहन भीमकाय की तरह प्रतिदिन दौड़ते हैं जिसके चपेट में ग्रामीण आ जाते है और अपनी जान गंवा बैठते हैं। आज फिर से गोबरा में भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई के राखड़ से भरे डंफर की चपेट में आने से युवक राजकुमार 23 वर्षीय युवक का मौत हो गई।
BJP District President brother died मौत के बाद से ड्राइवर फरार हो गया जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गई और चक्काजाम शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस द्वारा समझाइस दी जा रही है मगर ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें कि इस तरह से भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई के डंफर से और भी ऐसे ही बहुत लोग चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं।

Facebook



