naxal attack in narayanpur: छत्तीसगढ़ में एक और जवान की शहादत, एक हफ्ते के भीतर 7 जवान हुए शहीद

छत्तीसगढ़ में एक और जवान की शहादत, एक हफ्ते के भीतर 7 जवान हुए शहीद! naxal attack in narayanpur

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 09:29 AM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 10:42 AM IST

नारायणपुर। naxal attack in narayanpur  वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ग्रामिणों व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते है। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने नापाक हरकत की है। ID ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गए है।

Read More: विमान दुर्घटना में मरीज समेत पांच की मौत, जांच में जुटे शीर्ष अधिकारी 

naxal attack in narayanpur  मिली जानकारी के अनुसार, घटना नारायणपुर ओरछा मार्ग का हैं। जहां माओवादियों ने ID ब्लास्ट कर दिया। इस घटना में एक जवान शहीद हो गए हैं। एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।

Read More: Congress Adhiveshan in Raipur: ‘अछूत पार्टी है BJP…कोई चिमटी से भी नहीं छूना चाहता’ कांग्रेस प्रवक्ता का बड़ा बयान

बता दें कि कल भी जवानों और नक्सलियों के बीच सुकमा में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए थे। वहीं जवाब में जवानों ने भी 6 नक्सलियों को मार गिराए हैं। वहीं इससे पहले भी 20 फरवरी को राजनांदगांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की घटना हुई थी।

Read More: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री का हुआ कार एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग 

20 फरवरी को हुए मुठभेड़ 2 जवान शहीद हो गए हैं। शहीद होने वाले जवानों की पहचान प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक ललित यादव के रूप में हुई। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक की हत्या कर दी है। बताया जा हरा है कि नक्सलियों ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया है।

Read More: विमान दुर्घटना में मरीज समेत पांच की मौत, जांच में जुटे शीर्ष अधिकारी 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक