Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir-Champa News/Image Credit: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir-Champa News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता पूजा केंवट की मौत के मामले में शॉर्ट PM रिपोर्ट में एक्सीडेंट से महिला की मौत होने का खुलासा हुआ है। SP विजय पांडेय ने कहा है कि FSL की जांच में भी एक्सीडेन्ट की बात सामने आई है। दरअसल, पूजा की हत्या का आरोप लगाते हुए बिलासपुर से पहुंचे आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जमकर हंगामा किया था और जांच की मांग की थी। इसके बाद SP के निर्देश पर FSL की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी।
Janjgir-Champa News: दरअसल, अकलतरा क्षेत्र के ओवरब्रिज और अर्जुनी गांव के मध्य ट्रेलर से मौत होने की जानकारी महिला के पति ने पुलिस को दी थी। बाद में, परिजन और आप के नेता अकलतरा अस्पताल पहुंचे और हत्या का आरोप लगाकर हंगामा करते हुए जांच की मांग की। इस तरह अकलतरा अस्पताल के पास कई घण्टे तक गहमागहमी बनी रही। इधर, डॉक्टर के द्वारा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत एक्सीडेन्ट से होने की बात कही गई है। वहीं FSL की टीम द्वारा घटनास्थल की जांच में यही बात सामने आई है। एसपी ने कहा है कि महिला की मौत एक्सीडेंट से हुई है।
Janjgir-Champa News: आपको बता दें, बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र के कड़ार गांव की महिला जो आप कार्यकर्ता भी थी, उसने अकलतरा क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के युवक राहुल साहू से प्रेम विवाह किया था। राखी त्योहार में वह अपने पति के साथ अपने मायके कड़ार गांव गई थी और 9-10 अगस्त की रात बाइक में 3 लोग आ रहे थे, तब दुर्घटना के शिकार हुए थे। हादसे में महिला की मौत हो गई थी और पति समेत 2 लोगों को चोट आई है। महिला की मौत का मामला दिन भर गरमाया हुआ था और आप नेताओं ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया था। फिलहाल, पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच से यह बात सामने आई है कि महिला की मौत एक्सीडेन्ट से हुई है।