IBC24 के होली हुड़दंग में आरू साहू ने छत्तीसगढ़ी गानों से मचाया धूम, जमकर उड़े अबीर गुलाल

Aaru Sahu rocks the Holi Huddang of IBC24 छत्तीसगढ़ी लोक गायिका, खिलेश्वरी साहू और आरू को गेस्ट के रूप में गाने की प्रस्तुती

IBC24 के होली हुड़दंग में आरू साहू ने छत्तीसगढ़ी गानों से मचाया धूम, जमकर उड़े अबीर गुलाल

IBC24's 'Holi Huddung' event

Modified Date: March 5, 2023 / 01:33 pm IST
Published Date: March 5, 2023 1:33 pm IST

Aaru Sahu rocks the Holi Huddang of IBC24 : रायपुर। होली और वुमन डे के अवसर पर 4 मार्च को IBC24 की तरफ से होली हुड़दंग कार्यक्रम मरीन ड्राइव में आयोजित किया गया था। इस आयोजित कार्यक्रम में IBC24 न्यूज चैनल की पूरी टीम का सहयोग रहा। इस खास मौके पर IBC24 टीवी चैनल के कमर्चारियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा।

Read more: होली से पहले एक्शन मोड में पुलिस, फरार चल रहे 56 वारंटी गिरफ्तार, सुरक्षा एवं शांति बनाए रखने का दिया निर्देश 

 ⁠

लोकगायिका के सांस्कृतिक गानों पर झूमे कर्मचारी

इस खास कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी लोक गायिका, खिलेश्वरी साहू और आरू साहू को गेस्ट के रूप में गाने की प्रस्तुती के लिए बुलाया गया था। IBC24 की महिला कर्मचारी इनके गानों पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर झूम उठे। साथ ही IBC24 के पुरूष टीम ने भी होली गायन की प्रस्तुती देकर लोगों का काफी मनोरंजन किया।

Read more: होली से जुड़ी अनोखी परंपरा, डंडे पर लगाया जाता है तेल और साबुन, इस प्रतियोगिता के बाद चढ़ाई जाती है बलि 

इस तरह कार्यक्रम का हुआ समापन

Aaru Sahu rocks the Holi Huddang of IBC24 : रंगारंग प्रस्तुती के बाद IBC24 की टीम आपस में एक दूसरे को विभिन्न कलरों के अबीर गुलाल लगाकर होली के पर्व और वुमन डे को धूमधाम से मनाया। इसके बाद महिला कर्मचारियों के लिए खान पान की भी व्यवस्था की गई थी। HR के साथ महिला कर्मचारियों ने खान पान के बाद DJ लगाकर हिन्दी गानों में डांस किए। इसके बाद अंत में गिफ्ट के तौर पर पंच रंग भेंटकर कार्यक्रम का समापन किया।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में