chit fund companies
रायगढ़: जिले में चिटफंड कंपनियों ने 203 करोड़ से अधिक की ठगी की है। जिला प्रशासन ने जब पीड़ितों से रकम वापसी के लिए आवेदन जमा कराए गए। तो तकरीबन 79 हजार 616 लोगों रकम वापसी की उम्मीद में आवेदन जमा किया है।
खास बात ये है कि रायगढ़ और पुसौर ब्लाक में निवेश के आंकड़े सबसे अधिक हैं। जिले में पीएसीएल और साई प्रसाद जैसी कंपनियों में सबसे अधिक 50 करोड़ से भी अधिक का निवेश है। ठगे गए ज्यादातर लोग किसान या मजदूर वर्ग के हैं।
कलेक्टर का कहना है कि लगभग 76 हजार आवेदन सभी ब्लाकों को मिलाकर आए हैं। आंकड़े सामने आने के बाद अब अधिकारी शासन स्तर पर ही कार्रवाई की बात कह रहे हैं।