Abujhmad Malkhamb Academy
नई दिल्ली : Abujhmad Mallakhamb Academy : शिल्पा शेट्टी के टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 को अपना विनर मिल चुका है। छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी अपने नाम की है। ट्रॉफी के साथ अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी की टीम को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए की राशि भी मिली है। अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी के साथ-साथ नागालैंड महिला बैंड, जीरो डिग्री, रागा फ्यूज़न, गोल्डन गर्ल्स और द आर्ट जैसे कई परफार्मिंग ग्रुप इस शो में शामिल थे। लेकिन अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी को जनता के सबसे ज्यादा वोट्स मिले।
यह भी पढ़ें : सोमवार को बदलेगा इन पांच राशिवालों का भाग्य, महादेव की कृपा से पूरे होंगे सभी कार्य
Abujhmad Mallakhamb Academy : शिल्पा शेट्टी के साथ बादशाह और किरण खेर ने इंडियाज गॉट टैलेंट का ये सीजन जज किया था। पिछले सीजन में इन तीनों के साथ मनोज मुंतशिर ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। लेकिन इस साल अपने पूर्व कमिटमेंट के चलते वो इस सीजन के साथ नहीं जुड़ पाए।