Abujhmad Mallakhamb Academy : अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी ने जीता ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, पिछड़ी जनजाति के बच्चों ने लहराय जीत का परचम

Abujhmad Mallakhamb Academy : छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी अपने नाम की है।

  •  
  • Publish Date - November 5, 2023 / 11:34 PM IST,
    Updated On - November 5, 2023 / 11:39 PM IST

नई दिल्ली : Abujhmad Mallakhamb Academy : शिल्पा शेट्टी के टैलेंट रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के सीजन 10 को अपना विनर मिल चुका है। छत्तीसगढ़ की अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी के धुरंधरों ने आइजीटी की ट्रॉफी अपने नाम की है। ट्रॉफी के साथ अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी की टीम को इनाम के तौर पर 20 लाख रुपए की राशि भी मिली है। अबूझमाड़ मलखंभ एकेडमी के साथ-साथ नागालैंड महिला बैंड, जीरो डिग्री, रागा फ्यूज़न, गोल्डन गर्ल्स और द आर्ट जैसे कई परफार्मिंग ग्रुप इस शो में शामिल थे। लेकिन अबूझमाड़ मलखंभ अकादमी को जनता के सबसे ज्यादा वोट्स मिले।

यह भी पढ़ें : सोमवार को बदलेगा इन पांच राशिवालों का भाग्य, महादेव की कृपा से पूरे होंगे सभी कार्य 

इन सितारों ने जज किया शो

Abujhmad Mallakhamb Academy :  शिल्पा शेट्टी के साथ बादशाह और किरण खेर ने इंडियाज गॉट टैलेंट का ये सीजन जज किया था। पिछले सीजन में इन तीनों के साथ मनोज मुंतशिर ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई थी। लेकिन इस साल अपने पूर्व कमिटमेंट के चलते वो इस सीजन के साथ नहीं जुड़ पाए।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp