भिलाई में दर्दनाक हादसा.. चढ़ते ही अचानक से चल पड़ी लिफ्ट, महिला के दोनों पैर फंसे, सामने आया वीडियो

Accident in Bhilai : जिन्हें किसी तरह से लिफ्ट से निकाल कर गम्भीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया है

भिलाई में दर्दनाक हादसा.. चढ़ते ही अचानक से चल पड़ी लिफ्ट, महिला के दोनों पैर फंसे, सामने आया वीडियो

Accident in Bhilai, woman trapped in lift

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: June 15, 2022 1:36 pm IST

दुर्ग। Accident in Bhilai : भिलाई के चौहान टाउन की लिफ्ट में दर्दनाक हादसा हुआ हैं। 62 वर्षीय बुजुर्ग सावित्री देवी इस हादसे की चपेट में आ गई और बुज़ुर्ग के दोनों पैर लिफ्ट में बुरी तरह फंस गए, जिन्हें किसी तरह से लिफ्ट से निकाल कर गम्भीर हालत में अस्पताल में दाखिल किया गया है।

यह भी पढ़ें: तेंदुए ने ली तीन बच्चों की जान, इलाके में दहशत का माहौल, प्रशासन ने दिए खत्म करने के निर्देश

Accident in Bhilai : उनकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। दरअसल सावित्री देवी अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गई हुई थी जब वे लोग लौटे तो पांचवी मंजिल में स्थित अपने मकान तक पहुंचने परिवार के लोग लिफ्ट में चढ़ गए, लेकिन सावित्री देवी के लिफ्ट में पैर रखते ही अचानक लिफ्ट बिना बटन दबाए और डोर बन्द हुए बिना ही अचानक से चल पड़ी।

 ⁠

यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी राहुल.. सांप और मेंढक के बीच 104 घंटे तक बोरवेल में फंसा रहा, बहादुरी के सीएम भी हुए कायल

जिससे बुज़ुर्ग के दोनों पैर लिफ्ट के बीच के गैप में फंस गया। इस हादसे के बाद गम्भीर अवस्था में उन्हें भिलाई के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उनके बेटे में बताया की लिफ्ट में तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ हैं। वहीं कॉलोनी के लोग भी इस हादसे के बाद सदमे में है और इस हादसे के लिए चौहान टाउन प्रबंधन की लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे। फिलहाल स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में