जतमई वॉटरफॉल में हादसा : पैर फिसलने से दो युवक बहे, मची चीख पुकार

accident in jatmai waterfall : दो युवक नहाने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में बह गए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई

जतमई वॉटरफॉल में हादसा : पैर फिसलने से दो युवक बहे, मची चीख पुकार
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: August 15, 2022 8:21 pm IST

रायपुर। accident in jatmai waterfall  : राजिम स्थित जतमई धाम में आज फिर एक हादसा होते होते बच गया। दरअसल 15 अगस्त की छुट्टी होने पर आस पास के लोग जतमई जलप्रपात घूमने गए हुए थे, जिसमें दो युवक नहाने के चक्कर में पानी के तेज बहाव में बह गए। किसी तरह उन्होंने अपनी जान बचाई। वहीं हादसे का मंजर देख लोगों के होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें :  ‘पिप्पा’ का धांसू टीजर OUT, आर्मी मैन की भूमिका में दिखे ईशान खट्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म…

पूरा मामला छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जतमई जलप्रपात का है, जहाँ आज कुछ युवक छुट्टी मनाने लिए आए हुए थे, इस दौरान वे नहाने के लिये जलप्रपात के ऊपर की ओर उतरे जहां पर पैर फिसल जाने के कारण वे पानी में बह गए।

 ⁠

यह भी पढ़ें :  सऊदी अरब सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, दुनियाभर के मुसलमानों को मिलेगा ये फायदा 

accident in jatmai waterfall : ये सब देख वहां मौजूद सभी लोग चिल्लाने लगे। वहीं दोनों युवक जलप्रपात के नीचे गिरने ही वाले थे कि अचानक एक पत्थर से वे टकराए। वहीं उसी के सहारे अपने आप को पानी में बहने से बचा लिए। जिसके चलते दोनों की जान बच गई।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही जतमई जलप्रपात में एक युवक के बह जाने से उसकी मौत हो गई थी, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अब तक सुरक्षा के कोई भी उपाए नहीं किए गए है। और ना ही वहां पर किसी की ड्यूटी लगाई गई है।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में