Conversion in Bilaspur: प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण का आरोप, भड़के हिंदू संगठन किया हंगामा, पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Conversion in Bilaspur: प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण का आरोप, भड़के हिंदू संगठन किया हंगामा, पुलिस से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Blast in Firecracker Factory | Photo Credit: IBC24
- बिलासपुर जिले में प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण का आरोप
- हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया
- पुलिस ने हालात काबू में कर जांच शुरू की
बिलासपुर: Conversion in Bilaspur लगातार प्रदेश के अलग अलग जिलों से प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। इसकी जानकारी के जैसे ही हिंदू संगठन को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया।
Conversion in Bilaspur मिली जानकारी के अनुसार, मामला बिलासपुर जिले का है। बताया जा रहा है कि एक भवन में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया।
हिंदू संगठनों ने इस पूरे मामले पर नाराज़गी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Facebook



