Jashpur Triple Murder Case: पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, वजह जानकर हर कोई हुआ हैरान
Jashpur Triple Murder Case: प्रेम प्रसंग में चरित्र शंका को लेकर आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की थी।
Ratlam News/ Image Source- IBC24 File Photo
- जशपुर ट्रिपल मर्डर का आरोपी गिरफ्तार।
- पत्नी और दो बच्चों को उतारा मौत के घाट।
- चरित्र शंका के चलते दिया था वारदात को अंजाम।
जशपुर: Jashpur Triple Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था। जहां एक पति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया था। इतना ही नहीं आरोपी ने हत्या के बाद तीनों शवों को दफ़न किया था और फरार हो गया था। इस ट्रिपल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई थी। वहीं अब पुलिस ने ट्रिपल मर्डर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रांची से गिरफ्तार हुआ आरोपी
Jashpur Triple Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव के उतियाल नदी की है। यहां प्रेम प्रसंग में चरित्र शंका को लेकर आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या की थी। इसके बाद आरोपी ने तीनों लाशों को दफ़न कर दिया था और फिर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया है। ट्रिपल मर्डर करने के बाद आरोपी ने भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी।
शराब के नशे में कबूली वारदात
Jashpur Triple Murder Case: बता दें कि, पत्नी और बच्चों की हत्या करने वाले आरोपी युवक ने शराब के नशे में गांववालों के सामने हत्या की बात कबूल कर ली थी। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो उतियाल नदी किनारे रेत में दफनाए गए तीन शव बरामद किए गए। मृतकों में आरोपी की पत्नी, 12 साल की बेटी और 4 साल का बेटा शामिल हैं।

Facebook



