Raipur Chakubaji Latest News || Image- IBC24 News File
Raipur Chakubaji Latest News: रायपुर: जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। मामला धरसीवां थाना के सिलतरा चौकी का है, जहां सांकरा सरकारी शराब दुकान के ठेका कर्मचारी पर पूर्व कर्मचारी ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पूर्व कर्मचारी आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक़ सांकरा सरकारी शराब दुकान के ठेका कर्मी लोकेश साहू ने कुछ समय पहले अपने सहकर्मी लोकेश्वर नवरंगे के खिलाफ ओवररेट में शराब बेचने की शिकायत नियोक्ता कंपनी से की थी। इस शिकायत के बाद आरोपी कर्मचारी लोकेश्वर नवरंगे को ठेका कंपनी बीआईएस ने नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बार को लेकर आरोपी ने लोकेश साहू के खिलाफ रंजिश पल रखा था और हत्या की नियत से साजिश रचने लगा था।
Raipur Chakubaji Latest News: बताया जा रहा है कि, आरोपी लोकेश्वर ने लोकेश साहू को शराब दुकान से घर तक दौड़ा दौड़ाकर चाकुओं से वार किया। इस हमले में लोकेश गंभीर तौर पर घायल हो गया है। गंभीर हालत में उसे मेकाहारा अस्पताल दाखिल कराया गया है। आरोपी लोकेश्वर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।