Raipur Chakubaji Latest News: रायपुर के इस शराब भट्ठी में चाकूबाजी.. सेल्समैन लोकेश साहू पर किया गया ताबड़तोड़ हमला, सामने आई चौंकाने वाली वजह

आरोपी लोकेश्वर ने लोकेश साहू को शराब दुकान से घर तक दौड़ा दौड़ाकर चाकुओं से वार किया। इस हमले में लोकेश गंभीर तौर पर घायल हो गया है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2025 / 01:51 PM IST,
    Updated On - June 25, 2025 / 01:51 PM IST

Raipur Chakubaji Latest News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में शराब दुकान कर्मचारी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला।
  • ओवररेट की शिकायत पर बर्खास्त कर्मचारी ने रंजिश में किया हमला।
  • आरोपी ने घर तक पीछा कर कई बार चाकू से वार किए।

Raipur Chakubaji Latest News: रायपुर: जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। मामला धरसीवां थाना के सिलतरा चौकी का है, जहां सांकरा सरकारी शराब दुकान के ठेका कर्मचारी पर पूर्व कर्मचारी ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस वारदात को अंजाम देने के बाद पूर्व कर्मचारी आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है।

Read More: Discrimination against Transgender: ट्रांसजेंडर को ऑटो में बिठाने से किया मना.. अब खरीद लिए चार-चार ऑटो, चला रहे किराये पर

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक़ सांकरा सरकारी शराब दुकान के ठेका कर्मी लोकेश साहू ने कुछ समय पहले अपने सहकर्मी लोकेश्वर नवरंगे के खिलाफ ओवररेट में शराब बेचने की शिकायत नियोक्ता कंपनी से की थी। इस शिकायत के बाद आरोपी कर्मचारी लोकेश्वर नवरंगे को ठेका कंपनी बीआईएस ने नौकरी से निकाल दिया गया था। इसी बार को लेकर आरोपी ने लोकेश साहू के खिलाफ रंजिश पल रखा था और हत्या की नियत से साजिश रचने लगा था।

Read Also:  CG Shikshak Bharti 2025 Notification PDF: शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, छत्तीसगढ़ में बीएड-डीएड पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

दौड़ा-दौड़कर किया वार

Raipur Chakubaji Latest News: बताया जा रहा है कि, आरोपी लोकेश्वर ने लोकेश साहू को शराब दुकान से घर तक दौड़ा दौड़ाकर चाकुओं से वार किया। इस हमले में लोकेश गंभीर तौर पर घायल हो गया है। गंभीर हालत में उसे मेकाहारा अस्पताल दाखिल कराया गया है। आरोपी लोकेश्वर की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

चाकूबाजी की यह घटना कहां हुई?

यह घटना छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के धरसीवां थाना अंतर्गत सिलतरा चौकी क्षेत्र में हुई।

आरोपी ने पीड़ित पर हमला क्यों किया?

पीड़ित ने आरोपी की ओवररेट की शिकायत की थी, जिससे उसे नौकरी से निकाला गया। इसी रंजिश में आरोपी ने हमला किया।

पीड़ित और आरोपी का क्या संबंध था?

दोनों सांकरा सरकारी शराब दुकान में पहले सहकर्मी थे; आरोपी पूर्व कर्मचारी है।