Yuvraj Pandey accident: कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, जानें कैसी है कथावाचक की हालत

Yuvraj Pandey accident: कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार का एक्सीडेंट, ट्रक ने मारी जबरदस्त टक्कर, जानें कैसी है कथावाचक की हालत

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 08:12 PM IST

Yuvraj Pandey accident

HIGHLIGHTS
  • कथावाचक आचार्य युवराज पांडे की कार का एक्सीडेंट
  • युवराज पांडे ने अपनी जान काे बताया खतरा
  • केस दर्ज करने गरियाबंद थाना पहुंचे

गरियाबंद: Yuvraj Pandey accident जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कथावचक अचार्य युवराज पांडे के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि उसकी कार एक्सीडेंट हो गई है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई।

Yuvraj Pandey accident कैसी है आचार्य की हालत

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गरियाबंद थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में आचार्य युवराज पांडे बाल-बाल बच गए।

पंडित ने की ये मांग

घटना के बाद युवराज पांडे गरियाबंद थाना पहुंचे और अपनी जान को खतरा बताया। उनका कहना है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं हो सकती, क्योंकि इससे पहले भी उन पर हमला किया जा चुका है। इसी वजह से उन्होंने पूरे मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद आचार्य युवराज पांडे केस दर्ज कराने गरियाबंद थाना पहुंचे, जहां उनके समर्थकों की भीड़ जमा हो गई। समर्थकों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।

इन्हें भी पढ़े:-

Anganwadi Worker Salary News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के मानदेय में होगी बढ़ोत्तरी? मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने किया बड़ा खुलासा

IBC24 Mind Summit Breaking: जिला अध्यक्षों के पद बेचे गए…आपके खेमे के कितने नेताओं को मिली जिम्मेदारी? टीएस सिंहदेव ने कह दी खरी—खरी

आचार्य युवराज पांडे का हादसा कहाँ हुआ?

गरियाबंद थाना क्षेत्र में उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी।

क्या आचार्य को गंभीर चोट आई है?

नहीं, वे बाल-बाल बच गए और सुरक्षित हैं।

उन्होंने पुलिस से क्या मांग की है?

उन्होंने मामले की गंभीर जांच और कार्रवाई की मांग की है।